The issue of border dispute and military tension between India and China has suddenly become hot. 20 soldiers of India have died in the skirmish with China on Monday in the Galvan Valley of eastern Ladakh. Still the dialogue continues at the military level, but no concrete solution seems to be coming out. So let us show you the place where this clash took place. This is the picture where there was a clash between India and China.
भारत और चीन के बीच चला आ रहा सीमा विवाद और सैन्य तनाव का मसला अचानक गरमा गया है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. अभी भी सैन्य स्तर पर बातचीत का सिलसिला जारी है, लेकिन कोई ठोस हल निकलता हुआ नहीं दिख रहा है. तो चलिए आज हम वो जगह आपको दिखाते है जहां ये झड़प हुई है. ये वो तस्वीर है जहां भारत और चीन के बीच झड़प हुई.
#IndiaChinaLACTension #GalvanValley #oneindiahindi